बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार को एक पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील कुमार नाम के पुलिस कॉन्स्टेबल ने एक होटल में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतक कॉन्स्टेबल ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने दावा किया है कि एक महिला ‘अवैध संबंधों’ को लेकर उसे ‘मानसिक रूप से प्रताड़ित’ कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक सिपाही की शादी हो चुकी है और उसके 5 साल की बेटी और एक साल का बेटा है.
खुर्जा देहात थाने में मुंशी के पद पर तैनात थे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सुनील कुमार खुर्जा देहात थाने में मुंशी के पद पर तैनात थे. उन्होंने कहा कि यह होटल कोतवाली देहात थानांतर्गत आता है. एसएसपी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर होटल में उनके कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया तो वहां सुसाइड नोट भी बरामद हुए. उन्होंने कहा कि कुमार ने 5 पन्नों के अपने सुसाइड नोट में ‘अवैध संबंध’ को लेकर एक महिला द्वारा ‘मानसिक रूप से प्रताड़ित’ किए जाने का बात कही है.
थाना खुर्जादेहात पर तैनात आरक्षी सुनील कुमार द्वारा कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत होटल न्यू राज स्थित कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई बाइट @dgpup @UPGovt @Uppolice @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/6YKsHZE5o7
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) January 5, 2021
सुसाइड नोट के आधार पर दर्ज किया गया मामला
एसएसपी ने बताया कि कॉन्स्टेबल कुमार की शादी हो चुकी है और उनके 2 बच्चे भी हैं. हालांकि एसएसपी संतोष कुमार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कॉन्स्टेबल का उस महिला से संबंध था या फिर किसी और के साथ. एसएसपी ने कहा कि कॉन्स्टेबल के परिवार में 5 वर्षीय बेटी और एक साल का बेटा है और परिवार उनके साथ पुलिस लेन में रह रहा था. उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल अच्छी तरह से अपने परिवार के साथ रह रहा था. एसएसपी ने कहा कि सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.