हरदोई. उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में माधौगंज-मल्लावां मार्ग पर शादी से दुल्हन को विदा कराकर लौट रही कार और बोलेरो की सीधी भिड़ंत हो गई. घटना में दूल्हा-दुल्हन समेत 08 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां ले जाया गया. जहां से सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी सीटू (25) पुत्र राजबहादुर की बरात शनिवार को सीतापुर गई थी. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद सीटू अपनी दुल्हन रेखा (22) के साथ वापस अपने गांव आ रहा था. कार गांव निवासी शुभम चला रहा था.
कार में दूल्हा-दुल्हन के अलावा शिल्पी (35) पत्नी ठाकुर प्रसाद, उसकी पुत्री रिंकी (10) निवासी कोसिया व ऋचा (20) पुत्री राकेश कनौजिया निवासी महोलिया थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव भी सवार थे. माधौगंज-मल्लावां मार्ग पर ग्राम खेमीपुर के निकट कार की सीधी भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से हो गई.
घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए. जिसमें दुल्हन की हालत गंभीर है. बोलेरो चालक नीरज (20) पुत्र शांतिस्वरूप निवासी बेहटा बुजुर्ग कोतवाली बिलग्राम व बोलेरो सवार एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां भेजा. मल्लावां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.