इस ज़िले में आंगनबाड़ी पदों पर भर्तियाँ, 5वीं पास के लिए भी मौका, जानें डिटेल

उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से 53 हजार आंगवाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में अब चित्रकूट जिले के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इससे पहले आजमगढ़, जौनपुर, लखनऊ, गोंडा, महोबा, कानपुर नगर और बाराबंकी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन हो चुके हैं.

चित्रकूट में आंगनवाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगवाड़ी कार्यकत्री और आंगवाड़ी सहायिका के कुल 516 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री की 207 वैकेंसी, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के लिए 47 और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 262 वैकेंसी है. आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि नौ अगस्त 2021 है.

ब्लॉकवाइज वैकेंसी का विवरण

कर्वी-

आंगनवाड़ी कार्यकत्री- 90 पद
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री- 11 पद

आंगनवाड़ी सहायिका- 92 पद

पहाड़ी-

आंगनवाड़ी कार्यकत्री- 21 पद
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री- 13 पद
आंगनवाड़ी सहायिका- 25 पद

रामनगर-

आंगनवाड़ी कार्यकत्री- 26 पद
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री- 07 पद
आंगनवाड़ी सहायिका- 51 पद

मऊ-

आंगनवाड़ी कार्यकत्री- 21 पद
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री- 05 पद
आंगनवाड़ी सहायिका- 38 पद

मानिकपुर-

आंगनवाड़ी कार्यकत्री- 45 पद
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री- 11 पद
आंगनवाड़ी सहायिका- 51 पद

शहर-

आंगनवाड़ी कार्यकत्री- 04 पद
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री-00 पद
आंगनवाड़ी सहायिका- 05 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

– आंगनवाड़ी कार्यकत्री और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के लिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.
– आंगनवाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पांचवीं पास है.

आयु सीमा-

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष है. आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है. आयु की गणना एक जुलाई 2021 से मानी जाएगी. आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में पांच साल पूरा कर चुकी अभ्यर्थियों/विधवा/परित्यक्ता/गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अभ्यर्थियों को चयन में वरीता मिलेगी.