JOB IN AIIMS : एम्स में कई पदों पर निकली सरकारी नौकरी…. 2 लाख तक मिलेगी सैलरी… जानें डिटेल

नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में जॉब करने का सुनहरा मौका है। इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक कुल 158 पदों पर भर्तियां होनी हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 नवंबर है। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए बिहार-झारखंड के अभ्यर्थी एम्स पटना की ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.org पर जाकर अधिक जानकारी देख सकते हैं।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एम्स पटना में विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के कुल 158 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, श्रेणी प्रमाण पत्र, योग्यता, एमसीआई पंजीकरण एमबीबीएस, एमसीआई पंजीकरण पीजी, अनुभव प्रमाण पत्र जरूरी होगा।

सैलरी

  • प्रोफेसर – 1,68,900 – 2,20,400 रुपये
  • एडिशनल प्रोफेसर – 1,48,200 रुपये से 2,11,400 रुपये तक
  • एसोसिएट प्रोफेसर – 1,38,300 रुपये से 2,08,200 रुपये तक
  • असिस्टेंट प्रोफेसर – 1,01,500 रुपये से 1,67,400 रुपये तक

आवेदन शुल्क

  • सामान्य और ओबीसी – 1500 रुपए
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस – 1200 रुपए
  • पीडब्ल्यूबीडी – कोई शुल्क नहीं

चयन प्रक्रिया

  • आवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
  • इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.
  • आगे की सभी जानकारी मेल पर भेजी जाएगी.

आयु सीमा

  • अधिकतम आयु 58 साल निर्धारित की गई है.
  • एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु 50 साल निर्धारित की गई है.
  • आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.
  • इसके बाद आवेदन फॅार्म भरें.
  • भरे हुए आवेदन पत्र के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर रिक्रूटमेंट सेल, एम्स पटना, फुलवारीशरीफ, पटना- 801507 पर भेजना होगा.

पूरा नोटीफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें