Politics on Paddy in Chhattisgarh: सरगुजा जिले के लुण्ड्रा ब्लॉक अंतर्गत बटवाही धान उपार्जन केंद्र से 280 क्विंटल धान ट्रक में लोडकर राइस मिल जाने के लिए निकली थी। लेकिन ट्रक राइस मिल नहीं जाकर लखनपुर-अम्बिकापुर मार्ग से कहीं और जा रही थी। इस मामले में अम्बिकापुर एसडीएम प्रदीप कुमार साहू ने कार्रवाई करते हुए 280 क्विंटल धान सहित ट्रक को जब्त कर लिया। जिसके बाद अब धान को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूत के पाव छत्तीसगढ़ में पालने में दिखाई देती है। सिंहदेव ने कहा कि, धान खरीदी आरंभ हुई नहीं, गांव बसा नहीं, चोरों का डेरा गांव में हो गया। वहीं जनता ने आवाज उठाई तो यह पकड़ा गया। ये पूरा रैकेट चल रहा है, साथ ही किसानों का रकबा हर ब्लॉकों में 10 प्रतिशत तक शून्य कर दिया गया है। इस पर भी भ्रष्टाचार हावी है। जिस तरह से अभी कोयला में भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं, तो उसी तरह से धान में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।