Chhattisgarh Politics: SP पर जानलेवा हमला, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, राजनीतिक लाभ या राष्ट्रांतरण….? BJP Cong आमने-सामने

Narayanpur News: जिले में धर्मांतरण को लेकर हुई 2 गुटों में झड़प के बाद नारायणपुर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। झड़प में एसपी के सर में चोट आई हैं, तीन टाकेँ लगे हैं उसके बाद पुलिस वालों ने वहां फ्लैग मार्च निकाला।

आदिवासी समुदाय के कुछ लोग चर्च को लेकर विवाद कर रहे थे उसी बीच हालात मारपीट के बन गए, वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो उठे थे।

नारायणपुर घटना पर नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में धर्मांतरण के मामले सबसे अधिक आये हैं। ये देश के लिए खतरा बन रहें हैं, ये धर्मांतरण नही राष्ट्रतान्तरण है। हमने विधानसभा से लेकर सड़क तक धर्मांतरण का मुद्दा उठाया, सुदूर बस्तर अंचल, सरगुजा, जशपुर जैसे क्षेत्रो में दबाव डालकर हो रहा धर्मांतरण, भोले भाले आदिवासियों के साथ सुनियोजित तरीके से ऐसा किया जा रहा है। शासन- प्रशासन सभी की चूक सामने आई है।

इधर नारायणपुर की घटना को लेकर मंत्री टी एस सिंह देव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए ये कराया जा रहा है। BJP और उनसे जुड़ी आर एस एस वोट बैंक के करा रहा है। आज के समय में कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण के पक्ष में नहीं है। कहीं शिकायत है तो उसके लिए नियम है क़ानून है, SP से मेरी बात हुई है। सिर पर चोट तीन टाँके लगे हैं। कहीं न कहीं मारने वाले का वीडियो रिकॉर्ड हुआ होगा, ऐसे लोगों पर बिलकुल कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दे कि, इस वक़्त नारायणपुर पुलिस पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था बना रही हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हम वहां लॉ एंड ऑर्डर को नियंत्रित रखे हुए हैं। इसलिए पुलिस पर हमला हुआ है, कार्यवाई होगी।