नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब अपने चरम पर पहुंत रही है. आज (गुरुवार 13 जनवरी) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं.
बीते दिन बुधवार 12 जनवरी से ये मामले 27 प्रतिशत अधिक है. देश में आज कल से 52,697 अधिक कोविड-19 के मामले आए हैं. बुधवार को कोरोना वायरस के 1 लाख 94 हजार 720 केस आए थे. देश में कोरोना दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.11 फीसदी हो गया है. वहीं कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी भारत में कुल 5 हजार 488 हैं.