Breaking News: वरिष्ठ टीवी पत्रकार व एंकर रवीश कुमार कोरोना के ओमिक्रांन वैरिएंट से संक्रमित

नई दिल्ली. एंकर और वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार कोरोना के ओमिक्रांन वैरिएंट से संक्रमित हो गए है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है. रवीश कुमार ने फेसबुक पर लिखा- ओमिक्रान की चपेट में आ गया हूँ तो इस हफ़्ते काम पर नहीं जा सकूँगा। मुझे पर्सनल तौर पर संदेश न भेजें। मैं अपना ध्यान रख रहा हूँ। बुख़ार से मन किचाईन है। उम्मीद है कल तक बुख़ार पिंड छोड़ेगा।

देश में ओमिक्रॉन की वजह से आई कोरोना की तीसरी लहर अब बेकाबू होती जा रही है. पिछले लगातार 5 दिन से हर दिन 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. डराने वाली बात ये भी है कि नए मरीजों की तुलना में ठीक हो रहे मरीजों की संख्या कम है, जिस वजह से एक्टिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में फिलहाल एक्टिव केस का आंकड़ा साढ़े 16 लाख के पार पहुंच गया है.