नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी की इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट
बीजेपी की इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी से रमेश बिधूड़ी को मौका मिला है। बीजेपी ने गांधीनगर सीट से दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अरविंद सिंह लवली को टिकट दिया है। इसके अलावा मालवीय नगर से बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय को टिकट मिला है।
कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से टिकट
बीजेपी की लिस्ट के मुताबिक दिल्ली की बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत को टिकट मिला है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी। वहीं पटपड़गंज विधानसभा सीट से रविंद्र नेगी को टिकट मिला है, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी थी।
![screenshot 20250104 1402434020927389623736269](https://fatafatnews.com/wp-content/uploads/2025/01/screenshot_20250104-1402434020927389623736269-803x1024.png)
![screenshot 20250104 1402547411155596310203228](https://fatafatnews.com/wp-content/uploads/2025/01/screenshot_20250104-1402547411155596310203228-707x1024.png)
इन प्रत्याशियों को भी मिला टिकट
इसके अलावा बीजेपी ने दिल्ली की रिठाला सीट से कुलवंत राणा को टिकट दिया है। वहीं आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद को टिकट मिला है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पहले ही सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम की कई लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने आज शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें कुल 29 लोगों के नाम शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें –
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले धड़ाम से गिरी S23 Ultra की कीमत, यहां मिल रही डील
मां-बाप से बेटे को अलग करने वाली पत्नी हो जाएं सावधान.. वरना खड़ी हो सकती है ऐसी मुश्किल!
कितनी शराब पीने वाले को माना जा सकता है बेवड़ा! कहीं आप तो नहीं बन चुके पक्के शराबी, ऐसे लगाएं पता