रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. BJP ने इसे संकल्पपत्र का नाम दिया है. सीएम रघुवर दास, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अर्जुन मुंडा की मौजूदगी में बीजेपी का संकल्पपत्र जारी हुआ. इसमें प्रदेश की बेटियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया है. वहीं, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने की भी घोषणा की गई है.
- केजी से पीजी तक बच्चियों को मुफ्त शिक्षा.
- महिलाओं को सरकारी सेवाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण.
- हर जिले में महिला संरक्षण केंद्र की होगी स्थापना.
- 2022 तक हर गरीब को अपना घर देगी सरकार.
- कृषि और किसान कल्याण को बढ़ावा.
- किसानों को सस्ती दर पर कृषि ऋण.
- हर खेत तक पानी पहुंचाने का वादा.
- पीडीएस दुकानों पर दाल भी उपलब्ध कराएगी सरकार.
- 2022 तक 70 नये एकलव्य विद्यालय खुलेंगे.
- पहाड़िया विद्यालयों की संख्या होगी दोगुना.
- हर बीपीएल परिवार के एक सदस्य को रोजगार.
- हर जिले में खोले जाएंगे दो मेगा कौशल केंद्र.
- हर प्रखंड में आईटीआई खोलने का वादा.
- पत्रकारों और अधिवक्ताओं को आयुष्मान भारत का लाभ.
- कृषि उद्योग के विकास को दिया जाएगा बढ़ावा.
- ज्ञान और कौशल पर आधारित कृषि का विस्तार.
- झारखंड में दुग्ध उत्पादन को दिया जाएगा बढ़ावा.
- नीली क्रांति की ओर तेजी से बढ़ने का संकल्प.
- राज्य में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना.
- अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को पेंशन.
- शक्ति स्वरूपा महिला बटालियन का होगा गठन.
- एंटी ट्रैफिकिंग पुलिस यूनिट की होगी स्थापना.
- सहिया-आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगों पर बनेगी समिति.
- पलामू प्रमंडल में लघुखनिक उद्योगों की होगी स्थापना.
- 2024 तक 22 हजार किमी नई सड़कें बनाने का संकल्प.
- पांचों प्रमंडल में मल्टी मॉडल बस टर्मिनल का होगा निर्माण.
- कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रमुख शहरों में पुलिस कमिशनरी की व्यवस्था.
- आदित्यपुर में मेट्रो रेल कोच फ़ैक्ट्री की स्थापना होगी.
- ‘हो’ भाषा की लिपि बनाने वाले गुरु लाको बोदरा की मूर्ति चाईबासा में स्थापित की जाएगी. साथ ही ‘हो’ भाषा की समृद्धि के लिए योजना तैयार की जाएगी.
संकल्प पत्र जारी करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड को नई बुलंदी पर पहुंचाने के लिए बीजेपी सरकार कृतसंकल्प है. राज्य को दोबारा मजबूत सरकार की जरूरत है. पिछले पांच वर्षों में सबका विकास हुआ है और आगे भी बिना जाति-धर्म देखे विकास करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पहली बार राज्य में बेदाग सरकार ने काम किया है.