रायपुर… छत्तीसगढ़ की राजनीति में 17 जून की तारीख खास हो गई है, क्योंकि इस दिन प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरे हो गए। भाजपा भी इस मौके पर पॉलीटिकल माइलेज लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। दरअसल, कांग्रेस के चुनाव जीतने के साथ ही यह चर्चा शुरू हो गई थी कि ढाई साल बाद छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बदला जाएगा। ढाई साल पूरे होते ही भारतीय जनता पार्टी चर्चा को और हवा दे रही है। इसी सिलसिले में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इसी मुद्दे पर सवाल कर दिए हैं।
सरोज पांडेय ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी से पूछा से है कि भूपेश बघेल के ढाई साल तो हो गए, तो क्या कल टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं या बस उनके साथ भी वैसा ही वादा किया गया जैसा चुनाव के समय कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर मेरे छत्तीसगढ़ियों के साथ किया था? गौरतलब है कि कांग्रेस आलाकमान कई बार यह साफ कर चुका है कि ढाई-ढाई साल का कोई फॉर्मूला नहीं है ।
एक सवाल @RahulGandhi जी से भी है कि भूपेश बघेल जी के ढाई साल तो हो गए, तो क्या कल @TS_SinghDeo जी छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं या बस उनके साथ भी वैसा ही वादा किया गया जैसा चुनाव के समय कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर मेरे छत्तीसगढ़ीयों के साथ किया था?
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) June 17, 2021