फ़टाफ़ट डेस्क. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में BJP विधायक की कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. व् 1 बच्चा सहित 2 लोग गंभीर रूप स घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झाँसी रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. और विधायक से पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
मामला माधौगढ़ थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि बुधवार को बस्ती जिले के रुधौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय जायसवाल दतिया के पीतांबरा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. जैसे ही वो थाना क्षेत्र के मिझौना गांव के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही वाइक से उनकी कार टकरा गई. इससे बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी, जबकि विधायक को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया. मामले को लेकर जालौन एसपी सतीश कुमार ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लिया गया है. मृतक और घायलों के परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.