अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में युवती से छेड़छाड़ के आरोप में राजस्थान पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवती नीमराणा में एक कंपनी में काम करती है. वह नीमराणा पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराने गयी थी. जहां से उसे संबद्ध पुलिस चौकी में भेज दिया गया.
आरोप है कि शिकायत दर्ज करने के बाद चौकी प्रभारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने युवती को उसके घर छोड़ने के बहाने अपने वाहन में बैठा लिया. वह उसे जापानी औद्योगिक क्षेत्र में ले गया.. और उसके साथ छेड़छाड़ की. भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर के अनुसार, ‘‘युवती ने 17 मई को एएसआई के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया. उनके बयान लिए गए और मंगलवार को एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया.’’
नीमराणा के थाना प्रभारी संजय शर्मा के अनुसार युवती ने लॉकडाउन में राशन दिलाने में मदद मांगी थी. इसकी व्यवस्था कर दी गयी थी. लेकिन बाद में उसने किराये के लिए पैसे नहीं होने और मकान मालिक द्वारा दबाव बनाए जाने की शिकायत की.