गुवाहाटी. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज से असम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. गुरुवार शाम उनका आगमन डिब्रूगढ़ में होगा, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरे को राज्य के राजनीतिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लखीमपुर जिले के रंगामडी में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान शाह के दौरे की पुष्टि की.
मुख्यमंत्री सरमा के अनुसार, अमित शाह 30 जनवरी को डिब्रूगढ़ में असम विधानसभा के दूसरे भवन (कॉम्प्लेक्स) की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा उनके कई अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं. डिब्रूगढ़ के बाद शाह धेमाजी जिले का दौरा करेंगे, जहां वे मिसिंग समुदाय के एक प्रमुख सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सा लेंगे, जिससे सांस्कृतिक जुड़ाव और सामाजिक संदेश दोनों को बल मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – बारामती में उमड़ा जनसैलाब, राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार
दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे और असम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है. पार्टी कार्यक्रमों के बाद अमित शाह शाम करीब सात बजे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे.
गौरतलब है कि असम विधानसभा की 126 सीटों के लिए चुनाव मार्च-अप्रैल में संभावित हैं, ऐसे में अमित शाह का यह दौरा राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे पहले वे 29 दिसंबर को भी एक दिवसीय दौरे पर असम आए थे. इस बार का दौरा न केवल विकास परियोजनाओं से जुड़ा है, बल्कि आगामी चुनावी तैयारियों के लिहाज से भी खास माना जा रहा है.
