पंजाब : कोरोना संकट के बीच बीते 10 महीनों से बंद स्कूलों को अब धीरे-धीरे दोबारा से खोला जा रहा है। इस बीच पंजाब के स्कूली शिक्षा विभाग ने 27 जनवरी से राज्य के सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है। राज्य में 5वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल इस महीने की शुरुआत में ही खुल चुके हैं।
शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने एक बयान में कहा, ‘अभिभावकों की मांग पर सरकार ने 27 जनवरी से सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है।’ मंत्री ने कहा कि तीसरी और चौथी कक्षा के छात्रों को 27 जनवरी से स्कूल आने की अनुमति होगी। वहीं पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे
सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे लगेंगी और बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अभिभावकों को लिखित सहमति देनी होगी। सिंगला ने स्कूल प्रबंधनों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत समुचित इंतजाम करने को कहा है।