फ़टाफ़ट डेस्क..देश मे कोरोना के दूसरे लहर की शुरुआत महाराष्ट्र से हुई थी..और अब उसी महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है..महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण काल के बाद अब ब्लैक फंगस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया..जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में अबतक ब्लैक फंगस से 52 मौतों का आंकड़ा सामने आया है..
दरअसल महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था उस समय चौपट हो गई थी..जब राज्य में कोरोना के दूसरी लहर ने दस्तक दी थी..और कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए आक्सीजन समेत आवश्यक दवाओं की मारामारी थी..कोरोना की चपेट में आकर मरने वाले लोगो का आंकड़ा भी एकदम से बढ़ गया था..और अब भी महाराष्ट्र में जन जीवन सामान्य नही पाया है..
इसी बीच महाराष्ट्र वासियो के लिए एक बुरी खबर निकलकर आ रही है..महाराष्ट्र के मुंबई में ही 1500 मामले ब्लैक फंगस के मिले है..जिसमे से 52 लोगो की मौत होने की पुष्टि हुई है.. और कई लोगो के ब्लैक फंगस से अंधे होने का भी खुलासा हुआ है!..