आमिर पत्नी को समझाएं देश की प्रतिष्ठा की बात

दिल्ली

भाजपा नेता राम माधव ने गुरुवार को असहिष्णुता के विषय पर अभिनेता आमिर खान के बयान की निंदा की। साथ ही उन्होंने आमिर को सलाह दी कि उन्हें देश की प्रतिष्ठा के बारे में केवल ऑटोरिक्शा चालकों को ही नहीं बल्कि अपनी पत्नी को भी ज्ञान देना चाहिए। माधव ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में पुरस्कार वापसी की जरूरत नहीं हो। एक तरफ ऑटो वाले को यह समझाएंगे कि देश का सम्मान बचाना है और दूसरी तरफ बीवी को नहीं बताएंगे, ऐसा नहीं होगा। हर व्यक्ति को यहां बेहतर जीने का अधिकार है इसके लिए किसी को अपना बीस साल पुराना अवॉर्ड लौटाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, देश की सीमाओं की सुरक्षा और उसके आत्म-सम्मान पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के एसजीबीटी खालसा कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए माधव ने कहा, हम देश की सुरक्षा के लिए समर्पित हैं। हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं। लेकिन देश की सीमाओं की सुरक्षा और उसके आत्म-सम्मान पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।