नई दिल्ली. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने फिल्म इंडस्ट्री को ही नहीं बल्कि बिहार के आईएएस और आईपीएस लॉबी को भी हिलाकर रख दिया है. बिहार के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक भावुक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. विकास वैभव ने लिखा है, ‘क्या शीघ्रता थी सुशांत सिंह राजपूत! थोड़ा धैर्य रखते! समाधान निश्चित था! परंतु क्या कहूं? बिहार की अद्भुत प्रतिभा के दुखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं! काश पहले कह पाता! जीवन रूपी यात्रा में उद्वेलित करने वाले पल निश्चित आते हैं परंतु क्षणिक रहते हैं! धैर्य ही समाधान है!’
बता दें कि IPS अधिकारी विकास वैभव का पर्यावरण और ऐतिहासिक धरोहरों से विशेष प्रेम रहा है. वह फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं. पुलिस अधिकारियों को लेकर हर किसी के दिमाग में एक ही बात आती है कि वो वर्दी पहन बदमाशों को पकड़ते हैं. बंदूक और लाठी से लॉ एंड ऑर्डर मैंटेन करते हैं. लेकिन, पुलिस अधिकारियों को इंसान के तौर पर समझने में शायद लोग भूल कर देते हैं. वे सिर्फ लाठी चलाने वाले अधिकारी ही नहीं हैं बल्कि एक शिक्षक और दार्शनिक भी हो सकते हैं.
क्या शीघ्रता थी #सुशांत_सिंह_राजपूत! थोड़ा धैर्य रखते!समाधान निश्चित था!परंतु क्या कहूँ?#बिहार की अद्भुत प्रतिभा के दुखद निधन पर #श्रद्धांजली अर्पित करता हूँ!
— Vikas Vaibhav, IPS (@vikasvaibhavips) June 14, 2020
काश पहले कह पाता!जीवन रूपी यात्रा में उद्वेलित करने वाले पल निश्चित आते हैं परंतु क्षणिक रहते हैं!धैर्य ही समाधान है!