मुंबई छोटे पर्दे पर प्रसारित तारक मेहता का उल्टा चश्मा से डॉक्टर हाथी में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है..
डॉ. हाथी के नाम से पहचाने जाने वाले कवि कुमार की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया..वे रविवार रात कोमा में चले गए थे..
जानकारी के मुताबिक कवि कुमार का स्वास्थ्य बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं था.. उन्हें मुंबई के मीरा रोड स्थित वॉकहार्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था ..जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी,और रविवार की रात वो कोमा में चले गए और सोमवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
अभिनेता कवि कुमार छोटे पर्दे के अलावा बड़े पर्दे यानी कई फिल्मों में भी काम कर चुके है…