फ़टाफ़ट डेस्क। जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए आवेदकों की भर्ती मल्टी टास्किंग के इन पदों पर की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी डायरेक्ट्रेट ऑफ एम्प्लॉयमेंट सर्विसेज एंड मैनपॉवर प्लानिंग (डीईएसएमपी), त्रिपुरा राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें पहले आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2021 निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 मार्च, 2021 कर दी गई है।
पदों का विवरण–
पद – मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), ग्रुप डी
कुल पद – 2500
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 28 दिसंबर, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 12 मार्च, 2021
आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग को 200 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये निर्धारित की गई है। आवेदन एवं आवेदन शुल्क जमा करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।
अन्य जानकारियां –
आयु सीमा – अभ्यर्ती की आयु 18 वर्ष से कम और 41 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु (41 वर्ष) में 5 साल की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से आठवीं कक्षा पास अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पांचवीं पास होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया – जारी अधिसूचना के अनुसार 85 अंकों की लिखित परीक्षा और 15 अंकों का साक्षात्कार होगा। इन दोनों के आधार पर ही अंतिम परिणाम तैयार किया जाएगा।
वेतन – चयनित अभ्यर्थियों को 1,400/- रुपए के ग्रेड-पे के साथ त्रिपुरा स्टेट पे – मैट्रिक्स 2018 के तहत 13,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा।