भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.. 32 वर्षीय बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टि्वटर पर भावुक संदेश के साथ क्रिकेट को अलविदा कहा.. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा की 13 साल पहले आज 4 सितंबर 2005 को मैंने पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी थी.. यह एक बड़े लक्ष्य की ओर उठाया गया मेरा पहला बड़ा कदम था और यही मेरी जिंदगी का सबसे खुशगवार पल बन गया.. आज जैसा कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं तो उन सभी को याद करते हुए शुक्रियाअदा करता हूं.. जिन्होंने मेरी इस यात्रा को संभव बनाया.. आरपी सिंह ने अपने 6 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में सभी फॉर्मेट में कुल 82 मैच खेले और 100 से ज्यादा विकेट लिए.. वह 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के हीरो रहे थे.. इसके साथ ही उसी साल उन्होंने भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में जीत में अहम भूमिका निभाई थी…