रामपाल की गिरफ्तारी बनी बड़ी चुनौती, सीआरपीएफ, आरएएफ को भी बुलाया गया

हिसार

 हिसार के कथित संत रामपाल की गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है।

पुलिस हाइकोर्ट के आदेश पर रामपाल को सोमवार तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है, वहीं रामपाल के समर्थक उन्हें किसी कीमत पर गिरफ्तार नहीं होने देना चाहते हैं।

रामपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने व्यापक तैयारी कर रखी है, लेकिन उनके समर्थक पुलिस की राह में बाधा बने हुए हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए रामपाल ने 20,000 लोगों की फौज अपने आश्रम के बाहर तैनात कर रखी है। वहीं उनके हजारों समर्थक भी आश्रम के बाहर लाठी-डंडों से लैस हैं। बढ़ते तनाव के बीच पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी है।

आसपास के अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने को कह दिया गया है। अब सीआरपीएफ की 15 बटालियन और आरएएफ की पांच कंपनियों को भी सतलोक आश्रम परिसर के बाहर तैनात कर दिया गया है। तनाव बढ़ता देख हिसार-चंडीगढ़ राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। रामपाल को सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है।