रायपुर . देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने आफिशियल ट्वीटर पेज पर छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस की बधाई दी है. खास बात ये हा कि श्री कोविंद ने अपनी शुभकामना छत्तीसगढ़ भाषा मे दी है. और लिखा है कि छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को, छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस की बहुत बहुत बधाई. इसके बाद अपने ट्वीट पर उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के साथ साथ हमारा देश विकास के नए नए कीर्तिमान रचे. इसके लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं !
पढिए ट्वीट
गौरतलब है कि रामनाथ कोविन्द का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला (वर्तमान में कानपुर देहात जिला) की तहसील डेरापुर, कानपुर देहात के एक छोटे से गाँव परौंख में हुआ था. श्री कोविन्द ने कानपुर विश्वविद्यालय से वकालत की उपाधि लेने के पश्चात उन्होने दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की.., मतलब श्री कोविंद बिहार के राज्यपाल रहे, यूपी से राज्यसभा सांसद रहे .लेकिन छत्तीसगढ़ मे कभी भी अपनी सेवाएं ना देने के बाद भी श्री कोविंद का छत्तीसगढ़ भाषा मे शुभकामना संदेश उनके छत्तीसगढ़ प्रेम और छत्तीसगढ़ भाषा के महत्व दोनो की ओर इशारा करता है.