मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार सुबह से जारी है। दोनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों राज्यों की 59-59 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। मेघालय के विलियमनगर से एनसीपी के उम्मीदवार जोनाथन एन संगमा की आईईडी ब्लास्ट में मौत होने के कारण यहां चुनाव को रद्द कर दिया गया है। वहीं नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के चीफ नेफियू रियो को कोहिमा जिले के उत्तर अंगामी-2 विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गया था।
वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी। मेघालय में अब तक 22 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग कर दी है तो वहीं नागालैंड में 17 फसदी मतदान हुआ है।बीजेपी और कांग्रेस ने दोनों राज्यों में जमकर प्रचार-प्रसार किया था। असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में सरकार बनाने के बाद बीजेपी मेघालय और नागालैंड में भी सत्ता हासिल करने के प्रयास में है। वहीं नागालैंड को तीन मुख्यमंत्री देने वाली कांग्रेस भी पूरी तैयारी में है।