आज के युवाओं में टेक्नोलॉजी का क्रेज किस कदर बढ़ता जा रहा है, इस बात का अंदाजा आप इस सर्वे से लगा सकते हैं, जिसमें सामने आया है कि 98 फीसदी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी चुनते समय उसकी डिजिटल सुविधाओं के जरूर देखते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्टूडेंट्स ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और ब्रिटेन के स्टूडेंट्स के मुकाबले विश्वविद्यालयों में डिजिटल क्षमताओं को अधिक तवज्जो देते हैं.
एक्सेंचर द्वारा पांच देशों में कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, कॉलेज जाने वाले 85 फीसदी स्टूडेंट्स ने कहा कि कक्षाओं में प्रौद्योगिकी का एकीकरण, पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन कक्षा जैसी डिजिटल क्षमताएं प्रमुख कारक हैं जिनके आधार पर वे तय करते हैं कि किन विश्वविद्यालयों में एडमिशन लें.
भारत में 98 फीसदी स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय के चयन के लिए डिजिटल क्षमता को सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक बताया.
एक्सेंचर में शिक्षा व्यवहार विभाग की अगुवाई करने वाले रेन ओक्स के मुताबिक, ‘हमारे अनुसंधान में पता चला कि स्टूडेंट्स को आकर्षित करने में विश्वविद्यालयों में डिजिटल क्षमताएं एक प्रमुख कारक हैं ।