नई दिल्ली. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. उर्मिला उत्तरी मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार होंगी.
बता दें कि उर्मिला ने 27 फरवरी को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पार्टी की सदस्यता ली थी. कांग्रेस में शामिल होने की वजह बताते हुए उर्मिला ने कहा था कि बचपन से उन्हें महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों ने प्रभावित किया है. इसलिए कांग्रेस जॉइन करने का निर्णय लिया है.
साथ ही उर्मिला ने यह साफ कर दिया है कि वो लंबे समय तक राजनीति में रहेंगी.
• 2014 में इस सीट से कांग्रेस को करना पड़ा था हार का सामना
2014 के लोकसभा चुनाव में मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष रहे संजय निरुपम को इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल उत्तरी मुम्बई से बीजेपी के गोपाल सेट्ठी सांसद हैं. और बीजेपी ने फिर से उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है.