नई दिल्ली- बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले नॉक आउट मैच में बांग्लादेश ने रोमांचक जीत दर्ज़ की। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने फाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया। कांटे के इस मुकाबले में रोमांच के साथ साथ दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट के साथ-साथ झड़प और जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों का नागिन डांस भी देखने को मिला। इस मैच में बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे 18 गेंदों में 43 रन की दमदार पारी खेलने वाले महमुदुल्लाह। महमुदुल्लाह ने इस पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के जड़कर बांग्लादेश को फाइनल का टिकट दिला दिया। फाइनल में बांग्लादेश की भिड़ंत रविवार को भारत से होगी। इस ट्रॉफी में बांग्लादेश और भारत के बीच दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ही बार बांग्लादेश का हार का मुंह देखना पड़ा।
आखिरी ओवर में जमकर हुआ बवाल, शाकिब ने बल्लेबाजों को वापस बुलाया
पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना और अगली गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान रन आउट हो गए और लक्ष्य 4 गेंदों में 12 रन का हो गया। लेकिन महमुदुल्लाह ने उडाना की अगली तीन गेंदों पर चौका और छक्का जड़ते हुए एक गेंद बाकी रहते ही बांग्लादेश को 2 विकेट से जीत दिलाते हुए उसे फाइनल में पहुंचा दिया। इस बीच आखिरी ओवर की दूसरी गेंद को नो बॉल न दिए जाने से भड़के बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन और महमदुल्लाह ने न सिर्फ अंपायर से बहस की बल्कि शाकिब ने तो अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का भी इशारा कर दिया
बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का शीशा भी तोड़ा
इतना ही नहीं मैच जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का शीशा भी तोड़ दिया। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक ग्राउंड के कर्मचारियों से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कहा गया है। इस घटना की पूरी जांच होने के बाद ही शीशा टूटने की असल वजह सामने आएगी…