लाहौर. पाकिस्तानी सेना ने भारत को मंगलवार को भरोसा दिलाया कि उसकी ओर से संघर्ष विराम का पालन किया जाएगा। दोनों पक्षों ने यह भी तय किया कि नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने के लिए ब्रिगेडियर स्तर पर जल्दी ही दो जगहों पर फ्लैग मीटिंग की जाएंगी। दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों की ढाई घंटे की बैठक में यह तय किया गया।
भारत-पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) हर मंगलवार को हॉटलाइन पर बातचीत करते रहे हैं। लेकिन 14 साल बाद यह पहला मौका है जब उनकी आमने-सामने बातचीत हुई। बातचीत का न्यौता पाकिस्तानी डीजीएमओ मेजर जनरल आमिर रियाज ने दिया था। भारत की ओर से डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया ने स्वीकार किया। वे अपनी टीम के साथ साढ़े ग्यारह बजे वाघा सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंचे।
संयुक्त बयान में कहा गया कि निकट भविष्य में ब्रिगेड कमांडरों के स्तर पर दो फ्लैग मीटिंग होंगी। अभी तक उरी में अमन सेतु और पुंछ में चकन दा बाग में दोनों सेनाओं के बटालियन कमांडरों की बैठकें होती थीं। लेकिन अब इस स्तर को ऊंचा उठाकर ब्रिगेड कमांडर के स्तर पर लाया गया है। अभी इस बैठक का स्थान तय नहीं है लेकिन संभावना कृष्णा घाटी और बिंबरगली की है।