नई दिल्ली कल सोमवार को तबियत बिगड़ने के बाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नई दिल्ली के एम्स मे भर्ती कराया गया था… जिसके बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल की ओर से रात पौने ग्यारह बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एम्स ने कहा है कि वाजपेयी को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद भर्ती कराया गया है.. जांच में उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन निकला है.. बुलेटिन में ये भी कहा गया है कि वाजपेयी का उचित इलाज किया जा रहा है और उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है…
इससे पहले अस्पताल ने बताया था कि लंबे समय से बीमार चल रहे वाजपेयी को नियमित जांच और परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है…फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है..