केजरीवाल बने दिल्ली के मुख्यमंत्री.. भ्रष्ट अधिकारियो मे खौफ, आम आदमी की आंखो मे चमक।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें उपराज्यपाल नजीब जंग ने शपथ दिलाई। अब वे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री हैं। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली। सिसोदिया के बाद सोमनाथ भारती, सत्येंद्र जैन, राखी बिड़ला, गिरीश सोनी और सौरभ भारद्वाज ने भी मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली। राखी बिड़ला ने शपथ लेने से पहले भारत माता की जय के नारे लगाए।

शपथ ग्रहण के बाद केजरीवाल ने मंच से ही दिल्ली की जनता को संबोधित किया और फिर सचिवालय पहुंचे। उनके साथ सभी छह मंत्री मनीष सिसोदिया, सोभनाथ भारती, राखी बिड़ला, गिरीश सोनी, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन भी सचिवालय पहुंचे। जहां दोपहर दो बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया को शिक्षा और पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाया गया है, जबकि सौरभ भारद्वाज को परिवहन मंत्री, सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य मंत्री, राखी बिड़ला को महिला और बाल कल्याण मंत्री और गिरीश सोनी को एससी एसटी और श्रम मंत्री बनाया गया है। केजरीवाल ने अपने पास वित्त और ऊर्जा मंत्रालय रखा है।

इससे पहले वे करीब 11 बजे कौशांबी मेट्रो स्टेशन से रवाना हुए और बाराखंभा मेट्रो स्टेशन पहुंचे। वहां से वे अपने वैगन आर कार में सवार होकर रामलीला मैदान पहुंचे। वे जिस मेट्रो में सवार थे, उसमें उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी। मेट्रो हर स्टेशन पर रुक जरूर रही थी, लेकिन उसमें कोई भी सवार नहीं हो पा रहा था।

उधर मेट्रो में जागरण संवाददाता से बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम पहले दिन से ही काम करेंगे। आप की सरकार बनने से आम आदमी की आंखों में चमक झलक रही है, वहीं भ्रष्ट अधिकारियों में खौफ है।

कौशांबी मेट्रो स्टेशन जाने से पहले केजरीवाल के घर के बाहर काफी भीड़ थी, इसलिए वे अपने घर के पिछले दरवाजे से निकले। कुछ दूर तक वह पैदल गए और फिर गाड़ी से मेट्रो स्टेशन पहुंचे। वहां पर भी उनके के समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी और जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी। उधर रामलीला मैदान में भी समर्थकों की हुजूम जुट गई। भाजपा के डॉ. हर्षवर्धन भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रामलीला मैदान पहुंचे।

रामलीला मैदान में अन्ना आंदोलन जैसा दृश्य

रामलीला मैदान में चारों ओर से आम आदमी पार्टी के समर्थकों का हुजूम उमड़ा रहा। उसमें युवाओं से लेकर बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग शामिल थे। ऐसे लोगों की भी संख्या काफी थी, जो व्हील चेयर से चले आ रहे थे। ठीक उसी प्रकार का माहौल दिखा, जिस प्रकार का माहौल अन्ना आंदोलन में देखा गया था। फर्क इतना रहा कि अब अन्ना टोपी अब आम आदमी पार्टी की टोपी में बदल गई। लोग रुक रुककर अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे।

राम लीला मैदान के आसपास पुलिस का रवैया भी बदला बदला नजर आ रहा था। अन्ना आंदोलन की तरह ही रामलीला मैदान में लोग तिरंगा झंडा लहरा रहे थे। इस शपथ ग्रहण समारोह में अन्ना हजारे भले ही मौजूद नहीं थे। मगर बैनर पोस्टरों पर अन्ना हजारे का नाम भी दिख रहा था। पूरे रामलीला मैदान में आम आदमी की टोपी नजर आ रही थी। इस शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से भी ऊपर लोग शामिल हुए। केजरीवाल ने इस समारोह में शामिल होने के लिए सभी दिल्लीवासियों को न्योता भेजा था।

वहीं, भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में उनके साथ रहे समाजसेवी अन्ना हजारे को भी केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा था, लेकिन अन्ना हजारे की तबीयत खराब होने की वजह से वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए। इस बाबत अन्ना हजारे ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर यह कहा कि खराब स्वास्थ्य के कारण वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन उनकी शुभकामनाएं साथ हैं। शपथ ग्रहण के बाद भी उन्होंने मैसेज देकर केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद की शुभकामनाएं दीं।