दिल्ली..कभी खुद अंतराष्ट्रीय खिलाडी रहे भारत के खेल मंत्री आज फिर खिलाडी रूप मे नज़र आए.. दरअसल केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने एशियाड खेलगांव पहुंचे.. जहां खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारतीय खिलाड़ियों को खुद चाय और नाश्ता परोस कर खेल और खिलाड़ी भावना वाली बात का चरितार्थ किया..
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एशियाड खेलो मे हिस्सा लेने वाले भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए इंडोनेशिया में हैं..,इस दौरान मंगलवार को वो जब खेलगांव पहुंचे तो खिलाड़ी नाश्ते के लिए डायनिंग हाल में बैठे थे. ये देखते हुए खेल मंत्री ने चाय और नाश्ते की ट्रे उठाकर भारतीय खिलाड़ियों को नाश्ता परोसने लगे . इधर खेल से सेन्ट्रल मिनिस्टर तक का सफर तय कर चुके खेल मंत्री का ट्रे उठाकर नाश्ता सर्व करने वाला फोटो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है.. जिसके लिए उनकी लोग अपने अपने तरीके से प्रशंसा कर रहे हैं..
खुल ओलिंपिक पदक विजेता है खेल मंत्री..
गौरतलब है कि खेल मंत्री खुद ओलिंपिक पदक विजेता रह चुके हैं. श्री राठैर 2004 एथेंस ओलिंपिक में निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था. इतना ही नही खेल मंत्री ओलिंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी हैं.
ऐसे ही हैं खेलमंत्री
वैसे ये पहला मौका नहीं है. जब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ खिलाड़ियों के साथ इस तरह पेश आए हैं.. बल्कि इसी साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे थे. एमसी मैरीकॉम के फाइनल मुकाबले के दौरान तो वे पूरे समय रिंग के आसपास ही मौजूद रहे. और जैसे ही मैरीकॉम ने गोल्ड जीता, उन्होंने तुरंत भारतीय मुक्केबाज को बधाई दी थी.