मनोहर जोशी के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

 

Random Image

मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में रविवार को गुस्साए शिव सैनिकों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें समारोह स्थल छोड़ कर जाने पर मजबूर कर दिया।

जोशी ने दो दिन पहले पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नेतृत्व शैली की अप्रत्यक्ष रूप से आलोचना करते हुए इसे बाल ठाकरे की आक्रामक शैली के विपरीत करार दिया था। इसके बाद आज जब वह दशहरा रैली के दौरान मंच पर पहुंचे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की, जिसे देखते हुए वह वहां से उठ कर चले गए।