असम में ट्रेन के डिब्बे से सात किलो का शक्तिशाली बम बरामद

रांगिया (असम)

Random Image

असम के कामरूप (ग्रामीण) जिले में आज ट्रेन के एक डिब्बे से सात किलोग्राम का शक्तिशाली बम बरामद किया गया।

रांगिया सब डिविजन के केंदुकोना रेलवे थाने के अंतर्गत अप लुमडिंग-कामख्या इंटरसिटी एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को एक डिब्बे के शौचालय के सामने एक तौलिया से लपेटा हुआ एक प्लास्टिक बैग और उसमें से निकलते तार नजर आए।

उन्होंने तुरंत ही केंदुकोना स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना और वहां पर ट्रेन को रोका गया। ट्रेन की पूरी जांच करने के लिए यात्रियों से उतर जाने को कहा गया।

असम पुलिस के श्वान दस्ते के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बम को हटाया गया। पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी से बम विशेषज्ञों की एक टीम बम को निष्क्रिय करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।