कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के नए वेरिएंट में 50 स्पाइक म्यूटेशन होने से यह बेहद घातक बताया जा रहा है। फ्रांस में भी कोरोना के नए वेरिएंट का असर साफ दिखाई दे रहा है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामलों के कारण अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक मार्च-अप्रैल के बाद गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों की संख्या 117 से बढ़कर अब 1749 हो गई है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या हर दिन 100 से अधिक बताई जा रही है।
फ्रांस के अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 470 से बढ़कर 9,860 हो गई है जो 29 मार्च के बाद एक दिन की सबसे बड़ी उछाल है। एक सप्ताह पहले की तुलना में, COVID-19 रोगियों की संख्या में 18% से अधिक का उछाल देखने को मिला है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि फ्रांस कोरोनोवायरस महामारी की पांचवीं लहर की शुरुआत में है। स्वास्थ्य मंत्री वेरन ने कहा था, कई पड़ोसी देश पहले से ही कोविड-19 महामारी की पांचवीं लहर में हैं, जो हम फ्रांस में अनुभव कर रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से कोरोना की पांचवीं लहर की शुरुआत की तरह दिखता है।’
‘ओमिक्रॉन’ कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर एएफपी से बातचीत में डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी ने बताया कि ओमीक्रॉन रोगियों में अत्यधिक थकान, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश और सूखी खांसी ज्यादा देखी जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि कुछ रोगियों में तापमान थोड़ा ज्यादा था।