फ़टाफ़ट डेस्क। एक तरफ पूरा दुनिया अभी तक कोरोना वायरस से उबर नहीं पाया हैं। इस बीच अब एक और वायरस फैलाने का खतरा मंडराने लगा हैं। इस वायरस को कैट क्यू कहा जा रहा हैं। और यह वायरस चीन में तेजी से फैल रहा हैं। जिससे अब भारत की भी चिंता बढ़ा गई हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी कर दिया है।
ये वायरस आर्थोपोड जनित विषाणु की श्रेणी में आता हैं। ये सूअर और क्यूलेक्स मच्छरों में पाया जाता हैं। अब तक तो ये वायरस चीन और वियतनाम में ज्यादा पाया गया है।
ICMR का कहना हैं कि भारत की स्थिति के हिसाब से ये वायरस यहां आसानी से फैल सकता हैं। कैट क्यू शरीर में तेजी से संक्रमण फैला सकता हैं। जिसकी वजह से दिमागी बुखार और मेनिनजाइटिस भी हो सकता हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि भारतीय आबादी में कैट क्यू वायरस के प्रसार के लिए और सीरम सैंपल की जरूरत होगी ताकि ज्यादा डेटा शोध किया जा सकेगा।