चे ग्वेरा के शव की तस्वीरें फिर दिखीं

मैड्रिड
लैटिन अमेरिकी क्रांतिकारी चे ग्वेरा की ऐतिहासिक तस्वीरें स्पेन के एक छोटे से कस्बे में फिर से दिखी हैं। ये तस्वीरें बोलिवियाई आर्मी द्वारा चे की हत्या के तुरंत बाद एएफपी के एक फोटोग्राफर ने खींची थीं।

गौरतलब है कि ये तस्वीरें पिछले 47 साल से लापता थीं। इन तस्वीरों में मृत गुरिल्ला लीडर चे एक स्ट्रेचर पर पड़े हैं। उनकी आंखें खुली हैं, खून और धूल में लथपथ उनका सीना दिखाई दे रहा है।

अक्टूबर 1967 में बोलिवियाई आर्मी के हाथों हत्या के तुरंत बाद फोटोग्राफर ने ऐसी 8 तस्वीरें ली थीं। ये तस्वीरें नॉर्थ स्पेन के रिक्ला कस्बे के एक लोकल पार्षद इमानोल आर्तियागा के पास हैं। उन्हें ये तस्वीरें अपने चाचा लुइस कुआतेरो से मिलीं जो 1960 के दशक में बोलिविया में एक मिशनरी थे।

अर्जेंटीना में जन्मे अर्नेस्तो ‘चे’ ग्वेरा क्यूबाई क्रांति के एक प्रमुख स्तंभ थे। सीआईए उनके पीछे पड़ी थी। 8 अक्टूबर 1967 को बोलिवियाई आर्मी ने उन्हें पकड़ लिया था और अगले दिन उनकी हत्या कर दी। उनकी लाश को वालेग्रांदे गांव में प्रेस को दिखाया गया और उसके बाद उन्हें दफन कर दिया गया।