 
        भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म साबित होने वाली है ‘रोबोट 2’। कहा जा रहा है कि अभी काम शुरू करते वक्त ही इसका बजट 350 करोड़ रुपए रखा गया है। यह बजट वक्त के साथ बढ़ भी सकता है।
बता दें कि ‘बाहुबली’ को अभी तक की सबसे महंगी फिल्म माना जाता है। इसके दोनों भाग 350 करोड़ रुपए में बने। दूसरे भाग पर अभी काम जारी है। इस लिहाज से ‘रोबोट 2’ तो इससे दोगुनी लागत वाली हुई क्योंकि एक फिल्म में लगभग 400 करोड़ रुपऐ खर्च हो सकते हैं।
कहा जा रहा है कि 150 करोड़ रुपए तो बतौर फीस केवल रजनीकांत, निर्देशक शंकर और अक्षय कुमार में ही बंट जाएंगे। वैसे भी शंकर को काफी महंगा निर्देशक माना जाता रहा है। शंकर ने इसके भव्य क्लाइमेक्स की योजना बनाई है। यह दिल्ली में शूट होगा, वो भी मई और जून की तपती गर्मी में! हर कलाकार के 40 दिन इस क्लामेक्स के लिए बचा कर रखे गए हैं।
फिल्म को हिंदी और तमिल में बनाया जा रहा है, जिससे इसका बाजार निश्चित रूप से बढ़ेगा। विदेशी बाजार से होने वाली बड़ी कमाई को ध्यान में रखकर ही निर्माता खुले हाथ से खर्च करने के लिए तैयार हो पाए हैं।

 
         
         
         
         
         
        