
बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और उनकी पत्नी श्वेता रोहिरा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं। दोनों के झगड़ों से उनके पडोंसी तक शिकायत करने लगे हैं।
चर्चा है कि पुलकित और श्वेता अब जल्द तलाक की अर्जी भी दायर कर सकते हैं। अभी तक पुलकित या श्वेता ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।

पुलकित ने सलमान की राखी बहन श्वेता से 3 नवंबर 2014 को गोवा में शादी की थी। सलमान ने श्वेता का कन्यादान किया था। सलमान ने शादी में भाई अरबाज और बहनोई अतुल अग्निहोत्री के साथ शिरकत की थी।
श्वेता मुंबई की एक सिंधी साधी लड़की हैं वे बचपन से सलमान को राखी बांधती है। सलमान श्वेता को अपनी सगी बहन की तरह ही मानते हैं।

पुलकित और श्वेता की मुलाकात एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में हुई थी। उस दौरान श्वेता एक ट्रेनी जर्नलिस्ट थीं।
पुलकित सम्राट दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करीयर की शुरुआत टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी। बॉलीवुड में वह डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा की फिल्म ‘फुकरे’ में और उमेश बिष्ट की फिल्म ‘ओ तेरी’ में नजर आ चुके हैं।

‘ओ तेरी’ को सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया था। इसी साल उन्हें फिल्म ‘बैंगिस्तान’ में भी देखा गया था।