
सरगुजा
अंबिकापुर में सात मई को फाँसी लगाने से महिला की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है, मृतिका के पिता ने प्रशासन से शिकायत की है की उसकी बेटी आत्महत्या नही की है बल्कि उसकी ह्त्या उसके ससुरालवालों ने की है,जिस पर जिला प्रशासन ने आज महिला के शव को दोबारा कब्र खोदकर बाहर निकाला है और शव का फिर से पोस्ट मार्टम किया गया।
दरअसल दरिमा थाना क्षेत्र की जयपुर गांव की महिला का विवाह अम्बिकापुर से लगे केलाकछार गाव में हुआ था, लेकिन सात मई को उसकी लाश फासी पर लटकी पाई गई, जिस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा मामले को आत्म हत्या समझ शांत थी, लेकिन मृतिका के पिता को ये नागवार गुजरा और उन्होंने उनकी बेटी की ह्त्या किये जाने का दावा करते हुए एस डी एम् अंबिकापुर से शिकायत की व शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की जिस पर आज मणिपुर पुलिस, चिकित्सको की टीम व नायब तहसीलदार अम्बिकापुर की उपस्थिति में मृतिका के शव की दुबारा खुदाई करा उसका पोस्टमार्टम किया गया,
[button color=”red” size=”medium” link=”https://fatafatnews.com/%E0%A4%94%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%AD%E0%A5%82%E0%A4%AE%E0%A4%BF-%E0%A4%86%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%85%E0%A4%9C/” icon=”” target=”true”]इसे भी पढ़िए :औद्दोगिक भूमि आबंटन की अजब-गजब दास्ताँ..एक ही व्यवसायी को दिए 8 प्लाट..[/button]