
SURENDRA DUBEY WITH CM DR RAMAN SINGH
रायपुर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास पर छत्तीसगढ़ के कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने अमेरिका और कनाडा के प्रवास की जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों देशों में पिछले माह की 4 तारीख से 22 तारीख तक उनके नौ काव्य पाठ समारोह आयोजित किए गए। कल्चरल अवेयरनेस सोसायटी इंडो-अमेरिका फाऊंडेशन द्वारा इनका आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बेंकूवर में उन्हें आनर्स एवार्ड प्रदान किया गया और न्यूयार्क में आर्य समाज और गुजराती समाज द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। अमेरिका और कनाडा में आयोजित काव्य पाठ में अप्रवासी भारतीयों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ी कविता को सराहा। मुख्यमंत्री ने डॉ. दुबे को उनके सफल दौरे के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान डॉ. दुबे की धर्मपत्नी श्रीमती शशि दुबे भी उपस्थित थीं।