
ram vichar netam bjp
बलरामपुर-रामानुजगंज
भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत देश का विकास है । भाजपा के हर एक सिपाही को हर व्यक्ति के घर तक पंहुचाना है। इससे भाजपा मजबूत होगी और देश भी मजबूत होगा । हम सबको पंडि़त दिनदयाल उपाध्याय द्वारा बताये हुए मार्गो पर ही चलकर एक जुट होना है। उक्त बात भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रामविचार नेताम ने भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा । प्रशिक्षण महाअभियान के तहत सागर गैस गोदाम परिषर में सयुक्त दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण का आज समापन हुआ । प्रशिक्षण में 260 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया। एक दिन पहले श्री नेताम ने कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया था । कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम व नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर भाजपा के उद्देश्य व केन्द्र व राज्य शासन से मिलने वाली योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की बात कही । प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से सनावल मंडल अध्यक्ष लालमनयादव कन्हैया लाल अग्रवाल , जनपद अध्यक्ष इन्द्री अयम , नरेश यादव , उपेन्द्र यादव , शर्मिला गुप्ता महिला मोर्चा अध्यक्ष , जिला पंचायत सदस्य तारावती सिंह , शुभाष केशरी , मेही लाल , राजकुमार गुप्ता , इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमन अग्रवाल , मुकेश जायसवाल , उदय रवि , चंदा सिंह , उपाध्यक्ष उषा गुप्ता नगर पंचायत सहित अन्य उपस्थित थे ।