
- ग्रामीणों के बाद ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ का प्रदर्षन कोल परिवहन पूरी तरह से ठप्प
- विभिन्न मांगों को लेकर ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल
अम्बिकापुर
परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना जिसका संचालन अदानी कंपनी द्वारा किया जा रहा है में शुक्रवार को हादसे में युवक की मौत के आक्रोशित ग्रामीणों ने खदान पूरी तरह बंद करा दिया था। तीन दिनों खदान का काम बंद रहने के बाद कंपनी प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच हुये समझौता हुआ। और उत्पादन आरंभ हुआ । उत्पादन आरंभ हुये अभी चैबीस घंटे भी नही बीते की सोमवार को देर शाम ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकाल के लिए कोल परिवहन ठप्प कर दिया।
संभागीय ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ ने अदानी कंपनी पर पूर्व में लिये गये निर्णयों पर अमल नही करने का आरोप लगाते हुये मांगे पूरी नही होने तक परिवहन बंद करने का फैसला लिया है। ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ द्वारा जिन मांगों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है उनमें प्रमुख रूप से कमलपुर एवं रामानुनगर का भाड़ा बढ़ाने, वाहनों के दुर्घटना की स्थिति में क्रेन की व्यवस्था कंपनी प्रबंधन द्वारा किया जाना, सरगुजा
कम्पनी प्रबंधन के द्वारा वाहन मालिकों के हितों की अनदेखी करते हुये केवल अपना काम निकाला जा रहा है। बार – बार चर्चा के बाद भी वाहन मालिकों के समस्याओं का कोई समाधान अभी तक नही निकल पाया है। इस बार ट्रीप टेलर मालिक संघ आर – पार की लड़ाई के मूड़ में हैं। मांगो के पूरे नही होने पर एक ट्रीप भी कोयला परिवहन नही किया जायेगा। हड़ताल में सरपंच उप सरपंच परसा, ट्रीप टेलर मालिक संघ के दानिश रफीक, विजय अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, कृपाशकर गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, अफजल खान, किट्टू, शैलेन्द्र गुप्ता, अरूण सिंह, मो. हकीम, मो.सईद, जावेद, आजाद अंसारी, पप्पू छाबड़ा, कलाम अंसारी, हेमंत जैन, रोमी, गुड़्डु, मनीष पाण्डेय सहित सैकड़ो लोग हड़ताल में शामिल हैं।