FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
भारत की संस्कृति में त्योहारो एवं उत्सवों का आदि काल से ही काफी महत्व रहा है। हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां पर मनाये जाने वाले सभी त्यौहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित करके लोगों में प्रेम, एकता एवं सद्भावना को बढ़ाते है। भारत में त्योहारों एवं उत्सवों का संबंध किसी जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र से न होकर संभाव से है। होली भारतीय समाज का एक प्रमुख त्यौहार है जिसकी सभी धर्मो के लोग बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा करते है।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी चिरमिरी मंडल द्वारा पोड़ी में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होने आगे कहा कि होली जैसे पवित्र त्यौहार के संबंध में सुप्रसिद्ध मुस्लिम पर्यटक अलबरूनी ने अपने ऐतिहासिक यात्रा संस्मरण में होलिकोत्सव का वर्णन किया है। भारत के अनेक मुस्लिम कवियों ने
अपनी रचनाओं में इस बात का उलल्लेख किया है कि होलिकोत्सव केवल हिंदू ही नहीं अपितु मुसलमान लोग भी आपसी सदभाव के साथ मनाते है। इसके साथ ही यह कहना अनुचित नहीं होगा कि जिस प्रकार ऋतुओं का राजा कहे जाने वाली बसंत ऋतु आनंददायी होती है, ठीक उसी तरह इस ऋतु में मनाया जाने वाला त्यौहार होली भी हम सभी के जीवन में अपार आनंद घोल जाता है। इसके पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली साथ ही नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी। साथ ही विधायक श्री जायसवाल ने सभी के आग्रह पर खईके पान बनारस वाला गाने पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को विधायक एवं सभी पदाधिकारियों ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान निगम के अध्यक्ष कार्तीवासो, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश साहू, महामंत्री राजकुमार वधावन, पार्षद अयाजुद्दीन, अनुप मलिक, भानू प्रताप गंगवाल, संतन चैहान, श्रीमती गीता, श्रीमती रिद्धी भार्गव, श्रीमती रमिता साह, मोहन बंजारे, मनेन्द्रगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष जे.के.सिंह, नगर पालिका पार्षद अजिमुद्दीन अंसारी, सरजू यादव, प्रेमकांत झा, अनिल केशरवानी, जिला महामंत्री महिला मोर्चा उषा वैष्णव, युमो जिलाउपाध्यक्ष श्याम बाबू खटिक, युमो अध्यक्ष पुरूषोत्तम सोनकर, गणेश सोनकर, एल्डरमेन कृष्णमूर्ति रेड्डी, श्रीमती रानी गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, बदरूजमा अंसारी, मुन्नू सिंह, पूर्व पार्षद कृष्ण कुमार सोनी, विदेशी महाराणा, रामलखन सिंह, मधुसुदन, अजय नाहक, रघुनंदन यादव, बाबला गौड, महेन्द्र यादव, राजेन्द्र दास, नरेन्द्र साहू, मनराज मौर्य, सोहन खटिक, पूर्व निगम अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह, डाॅ जीडी पोलाई, शेर मोहम्मद, मुरली नाहक, श्रीमती रतना साक्या, श्रीमती रीता आईच, अर्चना राय, श्रीमती भावना त्रिपाठी सहित समस्त पदाधिकारी एवं सभी प्रकोष्ठो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।