अंततः पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ ..उठाईगिर आ गया पुलिस के चंगुल में ..पेशेवर था आरोपी..

रामानुजगंज में फरवरी महीने से बैंकों के बाहर से डिक्की को डुप्लीकेट चाभी से खोलकर उठाईगिरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि छब्बीस फरवरी को वह बस से रामानुजगंज गया और वहां को आपरेटिव बैंक के बाहर खडी बाईक की डिक्की से 26500 रुपए पार कर दिया। इस रुपए से बीस हजार अपने स्टेट बैंक के खाते में जमा किया। इसी तरह 25 फरवरी को भी पचास हजार रुपए डिक्की से पार किया और उससे 40 हजार रुपए को बैंक के अपने खाते में जमा किया तो दस हजार रुपए को खाने पीने में खर्च कर दिया।
इसी तरह राम यादव ने दो जून को सेन्ट्रल बैक से अपनी बेटी की शादी करने के लिए केसीसी लोन लिया और लोन की डेढ लाख रुपए लेकर वह को आपरेटिव बैंक अपने भाई रेवारती यादव के साथ गया वहां दोनों ने क्रमषः 48 और 44 हजार रुपए निकाले। पूरा रुपए बाइक की डिक्की में रखे और भंवरमाल सहकारी समिति पहुंचे। वहां समिति के अंदर गए लेकिन कुछ कागजात लेने के लिए जब डिक्की खोले तो पूरा रुपए पार हो चुका था। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह दोनों भाइयों का अपनी बाइक से पीछा किया और जब दोनों समिति भवन के अंदर गए तब वह उनकी डिक्की से रुपए निकालकर फरार हो गया। वह इस रुपए को अपने घर पर पेटी में छुपाकर रखा है।
इसी दिन धौली निवासी पुरूषोतम नामक एक व्यक्ति ने बैंक से पचास हजार रुपए निकाले और वह भी उठाईगिरी का शिकार हो गया था। आरोपी ने इस वारदात को भी अंजाम देना स्वीकार किया। पुरूषोतम बैंक से पैसा निकालने के बाद अपने गांव के सचिव जो रामानुजगंज में ही रहता है के घर गया तब मौका पाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
About the Author
Parasnath Singh
Administrator
Editor At Fatafat News | Ambikapur, Surguja (CG) | parasnathsingh143@gmail.com | +918120222485, +919755297370, +918889520576, +919691887032





