बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले की चांदो पुलिस ने पिछले महीने पुजारी के अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है..पुलिस ने इस मामले में एक 26 वर्षीय युवक नपीन पन्ना को गिरफ्तार किया है..पुलिस के मुताबिक पुजारी की हत्या का केंद्र बिंदु जमीन विवाद था..
दरअसल 20 जनवरी की देर शाम चांदो पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरलाटा पहाड़ी के नीचे की बसाहट धनजी में एक अज्ञात शख्स की सिर कुचली लाश मिली है..जिसके बाद पुलिस थाना प्रभारी सम्पत पोटाई के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ था..तथा मृतक की शिनाख्त रतिया चेरवा 60 वर्ष ग्राम मगाजी निवासी के रूप में हुई थी..और पुलिस ने प्रथमदृष्टया हत्या का मामला दर्ज किया था..
वही पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस जांच में जुटी थी..पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की..मोबाईल फोन के सीडीआर खंगाले गये..जिसके बाद पुलिस के राडार में मगाजी निवासी नपीन पन्ना आया..और पुलिसिया पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया..पुलिस के मुताबिक हत्या की मुख्य वजह जमीन विवाद का था..बता दे कि अक्टूबर 2022 में धनजी में जिस जगह पर मंदिर का निर्माण कराया गया..उसी से सटा हुआ आरोपी का जमीन है..तथा पुजारी रतिया के द्वारा उसके जमीन पर पूजा पाठ के साथ-साथ झंडे भी गड़ाए गये थे..जिसको लेकर मृतक व आरोपी में आपसी रंजिश बनी रहती थी..और उसी रंजिश का नतीजा रहा कि पुजारी की हत्या कर दी गई!..