सूरजपुर: जिले के सेल्फ डिफेंस आर्गेनाईजेशन के कोच एवं राज्य स्तरीय चैम्पियनशीप में उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लिया। गुरूवार, 14 जनवरी 2021 को इंडियन सेल्फ डिफेंस टीम के कोच चंदन सिंह चैहान व युवध सिंह सहित खिलाड़ीगण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे जहां डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव में 11वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वुशु मार्शल आर्ट चेम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर 13 स्वर्ण पदक, 15 रजत पदक और 6 कांस्य पदक जीतने की जानकारी दी जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सभी को शुभकामनाएं दी आगामी टूर्नामेंट के बारे में पूछा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गौरव की बात है कि हमारे जिले में खेल के प्रति छात्र-छात्राओं में काफी प्रतिभा है, वुशु मार्शल आर्ट चेम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कलकत्ता व रांची में टूर्नामेंट का आयोजन होना है जिसकी तैयारी में कोई कसर न छोड़े, खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें। उन्होंने कोच से खेल संबंधी संसाधन के बारे में जानकारी ली और खेल से जुड़े सामग्री देने की बात कही। उन्होंने बच्चों से वन-टू-वन बातचीत कर खेल विधाओं के बारे में जानकारी ली
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर सहित काफी संख्या में खिलाड़ीगण मौजूद रहे।