बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के अलग अलग हिस्सों से हर दिन मरीज़ सामने आ रहे हैं। बीते दिन 242 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले थे। वहीं 03 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 5003 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जिनमें से 3512 लोग ठीक हो चुके हैं। 24 लोगों की मौत हुई है।
इसी क्रम में बिलासपुर की महिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। इधर अन्य कोरोना संक्रमित पुलिस अधिकारी के संपर्क में आने के बाद मंत्री अनिला भेड़िया भी क्वारंटाइन हो गयी है और आज मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं होंगी।
ग़ौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्यपाल ने कल ही राजभवन में सौजन्य भेंट पर रोक लगा दी है। आवश्यक होने पर पत्र, मेसेज या ई-मेल से सूचना पहुंचा सकते हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 05 हजार पार हो गई है।