कांकेर. जिले में रूढ़िवादी रीति रिवाजों के ख़िलाफ़ महिलाओं ने मानवता का परिचय दिया है. जहां एक गर्भवती महिला की मौत के बाद पुरुषों ने नहीं बल्कि महिलाओं ने उसके शव को कंधा दिया और उसका अंतिम संस्कार किया.
पुरानी रूढ़िवादी परम्पराओं के अनुसार किसी की मृत्यु के बाद उसे पुरुष ही कंधा देते हैं. उसका अंतिम संस्कार करते हैं. लेकिन जिले के इस एक गांव में ऐसा नहीं हुआ. यहां एक महिला की मौत के बाद महिलाओ ने ही उसे कंधा देकर उसका विधिवत दाह संस्कार किया.
दरअसल, कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा थानां इलाके के तुमसनार गांव की एक गर्भवती महिला की आकस्मिक मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को महिलाओं ने कंधा दिया और उसका दाह संस्कार कर एक मिसाल पेश की है..