ब्राउन शुगर की बडी कारोबारी महिला पंहुची जेल

ढाई लाख का समान जप्त , कई महीनों से थी फरार

अम्बिकापुर

क्राइम ब्रांच व मणिपुर पुलिस सहायता केन्द्र की पुलिस ने कल शाम नगर के दर्रीपारा से कई महीनों से फरार एक महिला को ढाई लाख कीमत के ब्राउन शुगर सहित गिरफ्तार किया है। आज उसे जेल भेज दिया गया ।पकडी गयी महिला ब्राउन शुगर व गांजा की बडी करोबारी थी और लंबे समय से इस धंधे मे लिप्त थी ।

जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर कल शाम क्राइम ब्रांच व मणिपुर सहायता केन्द्र की पुलिस ने संयुक्त रूप से दर्रीपारा में दबिश दी ।वहां काफी दिनों से फरार शोभा कुशवाहा उर्फ गुड्डी उर्फ गुड्यिा उम्र्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया ।उसके पास से 12.4 मिली ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया गया है। जिसकी कीमत ढाई लाख रूपए बताई जा रही है। ज्ञात हो कि दर्रीपारा मोहल्ले मे मादक पदर्थो की बिक्री को लेकर तीन माह पहले मोहल्लेवासी लामबंद हो गए थे । लंबे समय से महिला द्वारा ब्राउन शुगर व गांजा की बिक्री किये जाने व मोहल्ले के नाबालिक बच्चों एवं युवाओं को नशे का आदि बनाने सहित नाबालिक बच्चों से ब्राउन शुगर बिकवाने को लेकर मोहल्लेवासियोें ने 12 अक्टुबर को पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत किया था । यहीं नही उक्त महिला के द्वारा प्रलोभन देकर ब्राउन शुगर की बिक्री कराये जाने से दो बच्चे जेल भी जा चुके है। मोहल्लेवासियों की शिकायत के बाद उक्त महिला घर से फरार होकर झारखण्ड़ मे छुपी थी । कल शाम महिला के वापस आने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस ने उसे अंततः गिरफ्तार कर लिया।