कौन बनेगा करोड़ पति के स्पेशल एपिसोड में शामिल होंगी छत्तीसगढ़ की पद्मश्री सम्मानित फूलबासन बाई…शूटिंग के लिए गांव पहुंचेगी टीम

भिलाई – बचपन में अक्सर भूखे पेट सो कर पहले गरीबी और फिर समाज से लड़ कर लाखों महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े करने वाली पद्मश्री से सम्मानित फुलबासन बाई के जज्बे को देश – विदेश के लोग देखेंगे। अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे टीवी शो कौन बनेगा करोड़ पति के मंच पर राजनाँदगाँव की फुलबासन बाई यादव नजर आएंगी। इस स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन फुलबासन बाई के गरीबी के संघर्ष से लेकर पद्मश्री तक के सफर को बताएंगे। फुलबासन की जिंदगी से जुड़े कुछ खास पहलुओं को कैमरे में कैद करने शुक्रवार को मुंबई से केबीसी की टीम उनके गांव पहुंच रही है। हालांकि फुलबासन बाई का यह स्पेशल एपिसोड कब दिखाया जाएगा इसकी तारीख तय नहीं हुई है गांव की शूटिंग पूरी होने के बाद उन्हें मुंबई से बुलाया जाएगा।

Random Image

जीती हुई रकम का क्या करेंगी फुलबासन बाई ?
फुलबासन बाई का कहना है की केबीसी की हॉटसीट तक पहुंच कर वो जो भी रकम जीतेंगी उसे वह उस सपने को पूरा करने में लगाएंगी जिसके लिए वह खुद बचपन में तरसी है। मतलब वह उन बच्चों को पढ़ाना चाहती है जिसके माता पिता उन्हें पढ़ा पाने में सक्षम नहीं है. साथ ही जरुरत मंद और विधवा महिलाओं के लिए आश्रम बनाना चाहती है जहाँ रह कर वे समाज में अपनी पहचान बना सके